Home उत्तराखंड जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च

नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में मुनिकीरेती, ढालवाला, चौदहबीघा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मंगलवार को देवप्रयाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण के नेतृत्व में कांग्रेसी ढालवाला स्थित दुर्गा मंदिर में एकत्रित हुए। यहां भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पैदल मार्च निकाला, जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मुनिकीरेती कैलाश गेट पर संपन्न हुआ। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर नरेंद्रनगर क्षेत्र के ढालवाला, मुनिकीरेती और 14 बीघा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने, जर्जर सड़कों को सुधारने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को आबादी से दूर स्थापित करने, जलभराव की समस्या को दूर करने आदि मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

Exit mobile version