Home उत्तराखंड खेल महाकुंभ में अपना हुनर दिखा रहे खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

खेल महाकुंभ में अपना हुनर दिखा रहे खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

खेल महाकुंभ के तहत जौनसार बावर में आयोजित अंडर-19 न्याय स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा रहे हैं। सौ मीटर दौड़ में राजेश चौहान, मोनिका प्रथम, निक्षित नौटियाल, रिशिका द्वितीय, ललित नौटियाल, प्रिया तीसरे स्थान पर रहे। राइंका दसऊ में संपन्न हुई प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी फाइनल मुकाबले में राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू ने 24-22 के अंतर से राइंका दसऊ को हराकर खिताब अपने नाम किया। एथलेटिक्स के तहत सौ मीटर दौड़ में राजेश चौहान, मोनिका प्रथम, निक्षित नौटियाल, रिशिका द्वितीय, ललित नौटियाल, प्रिया तीसरे स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड़ में शोभित, नरेंद्र, रिंकू क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। राइंका कुन्ना डागुरा में संपन्न हुई प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल बालक वर्ग में राइंका नगऊखेत विजेता और बालिका वर्ग में राइंका कुन्ना डागुरा विजेता रहीं। एथलेटिक्त बालक वर्ग गोला फेंक में सचिन, सुमित चौहान, सुजल चौहान क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में तनीषा चौहान प्रथम, दिव्या द्वितीय, चक्का फेंक में सचिन प्रथम, सुमित द्वितीय, बालिका वर्ग में दिव्य प्रथम और आरुषी द्वितीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में सचिन प्रथम, सुजल द्वितीय और ध्रुव चौहान तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में डिंपल, अंशिका और आयुषी ने बाजी मारी। सौ मीटर दौड़ में संदीप, रुचि चौहान प्रथम, दीक्षित, दीक्षा चौहान द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य अरविंद रावत, नागेंद्र कुमार, नगऊखेत, दिनेश सिंह चौहान, एसएम अहसान आदि मौजूद रहे।