तहसील प्रशासन ने आपदा प्रभावितों को राहत राशि का वितरण किया। तहसीलदार ज्योति नपच्याल के नेतृत्व में टीम ने चम्पावत के ललुवापानी, नघान और च्यूराखर्क गांव में राशि बांटने के साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया। मंगलवार को तहसीलदार की अगुवाई में आपदा पीड़ितों को राहत राशि बांटी गई। तहसीलदार ने बताया कि ललुवापानी, नघान और च्यूराखर्क गांव में 25 परिवारों की मदद की गई। बताया कि प्रत्येक प्रभावित को 3800 रुपये की धनराशि, राशन, बर्तन और खाद्य सामग्री का वितरण किया। तहसीलदार ने ललुवापानी की एक बुजुर्ग और असहाय महिला को अपने स्तर से खाद्य सामग्री दी। कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य ललित भट्ट, प्रधान हेमा बिनवाल, सतीश बिनवाल, राजस्व उप निरीक्षक दीपा, प्रकाश सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे।