Home उत्तराखंड जेबीआईटी रामपुर में मनाया गया इंजीनियर्स डे

जेबीआईटी रामपुर में मनाया गया इंजीनियर्स डे

विकासनगर। जेबीआईटी रामपुर में इंजीनियर्स डे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके अरोड़ा ने किया। डॉ. अरोड़ा ने भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया को याद करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कहा कि इंजीनियर्स को ही मानव जीवन में रचनात्मक बदलाव का श्रेय जाता है। बिना इंजीनियर के देश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। संस्थान के निदेशक डॉ. अमित कुमार ने भी इंजीनियरों को बधाई देते हुए उनकी जिम्मेदारियों का आभास कराया। कार्यक्रम में प्रो. नवीन सिंह, बीके सिंह, पीके चौधरी, विशांत कुमार, संजीव गिल, पुनीत गर्ग, दीपक अग्रवाल, मनोज चौधरी, किशोर भट्ट, लाखन सिंह, पुनीत कुमार, मदन पाल आदि मौजूद रहे।