Home अंतरराष्ट्रीय विधायक ने दिए पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश

विधायक ने दिए पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश

विकासनगर। सहसपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाऊवाला, बड़ोवाला में जल्द पेयजल समस्या दूर हो जाएगी। इस मामले में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात की है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार सुबह स्थानीय जन प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता नमित रमोला से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में बनीं पेयजल समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की मांग की। विधायक पुंडीर ने अधीक्षण अभियंता से उक्त गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पहुंचाने की जानकारी ली। साथ ही, गांवों में योजना के तहत तत्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने की बात कही। अधीक्षण अभियंता नमित रमोला ने विधायक पुंडीर को भरोसा दिलाया कि 15 अक्तूबर तक बड़ोवाला, बख्तावरपुर और भाऊवाला में जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा। इस मौके पर जिला नियोजन समिति सदस्य यशपाल सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, प्रधान रमा थापा, सुनीता कंडारी, मातबर सिंह बिष्ट, विनोद थापा, नंदन सिंह कंडारी, प्रकाश डबराल आदि मौजूद रहे।