Home उत्तराखंड सतपाल महाराज ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलांयास

सतपाल महाराज ने किया कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलांयास

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा के जयहरीखाल ब्लाक के मल्ला बदलपुर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। सोमवार को आयोजित इन कार्यक्रमों में महाराज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। चौबट्टाखाल विधानसभा में भी सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके अलावा सतपुली और स्यूंसी में झील सहित एडवेंचर टूरिज्म से जुड़ी कई परियोजनाएं गतिमान है। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से क्षेत्र में रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे। कोविड से विकास योजनाओं को धरातल पर उतरने में थोड़ा विलंब हुआ है, वहीं एक सप्ताह पूर्व आई आपदा से भी सरकार की गति पर थोड़ा ब्रेक लगा है। उन्होंने गवाणा -कमलखेत- बंदूण मोटर मार्ग के 2 किमी का डामरीकरण का लोकार्पण, मोलखंडी मोटर मार्ग 2 किमी नव निर्माण का शिलांयास, सतपुली-दुधारखाल-धरकोट मोटर मार्ग 4 किमी नवीनीकरण का लोकार्पण, कांडाई गुलामी मोटर मार्ग 5.55 किमी का लोकार्पण, कंदोली पीड़ा डोभा मोटर मार्ग 5.1 किमी का अपग्रेडेशन सहित कुल 1513.38 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। दुधारखाल में विधायक निधि से मल्ला कोटा की महिला मंगल दल को सामान, चौबट्टाखाल विधानसभा के तहत आने वाले जयहरीखाल ब्लाक के आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 125 बच्चों हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कुर्सी टेबल भी वितरित किए गए। बंदूण में 2 लाख रुपए राइंका कमलपुर हेतु शौचालय, पब्लिक इंटर कालेज दुधारखाल को मैदान के विस्तारीकरण हेतु 1 लाख रुपए विधायक निधि से घोषणा की। इन मौकों पर ग्रामीणों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं के निराकरण हेतु भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर बृजमोहन रावत, वेद प्रकाश वर्मा, राजेंद्र रावत, अशोक बुडाकोटी, उपेंद्र नेगी, यश राज रावत, मनजीत नेगी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

Exit mobile version