Home उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित, 25 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

विकासनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बद्रीपुर-मेदनीपुर ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष की मौजूदगी में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सक्षम अधिकारियों के सामने चालीस शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 25 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ने अधिकारियों को सभी समस्याओं का निर्धारित समय में निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से ग्रामीणों को एक ही जगह पर सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी रहती है, जिससे ग्रामीणों के समय और धन की बचत होने के साथ ही कम समय में समस्याओं का समाधान होता है। कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता का हर संभव सुविधा मुहैया करा रही है। मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के साथ ही समाज कल्याण विभाग और अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाए जा रहे हैं। कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। शिविर के तहत ग्रामीणों ने चालीस समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं, जिनमें से पचीस समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। शेष पंद्रह समस्याओं को निर्धारित समय पर निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष चंद्र, अमर सिंह, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूजा पाल, सीआरसी नरेश चौधरी, डा. अमित कटियार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश कुमार, दिनेश चौहान, संदीप, अखिल भारतीय बोक्सा जनजाति विकास समिति के अध्यक्ष सुनील पुंडीर, प्रवीण, विक्रम, हितेश आदि मौजूद रहे।