Home उत्तराखंड आईटीबीपी की 23वीं वाहिनी ने मनाया स्थापना दिवस

आईटीबीपी की 23वीं वाहिनी ने मनाया स्थापना दिवस

23वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल सीमाद्वार के द्वारा कैंप में बल का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक रणजीत सिंह राणा ने किया। उन्होंने सुसज्जित परेड की सलामी ली। विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले पदाधिकरियों को आईटीबीपी के महानिदेशक द्वारा प्रदान किए गए प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने आईटीबीपी बल के इतिहास व उपलब्धियों पर संक्षेप्त में जानकारी दी। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक आरके नरवाल, शेंदिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version