Home उत्तराखंड मजियाखेत में ततैयों का आतंक

मजियाखेत में ततैयों का आतंक

राइंका बागेश्वर से बिलौना को जोड़ने वाले मोटर मार्ग में ततैयों का झुंड राहगीरों और स्थानीय वाशिंदों के लिए खतरे का सबब बन गए हैं। सड़क के पास बने ततैयों के घरोंदे के भूस्खलन होने से उनका घरोंदा टूटने के बाद वे आते जाते लोगों पर झुंड में झपट रहे हैं। जिस कारण लोग ततैयों के आतंक से भयभीत है। स्थानीय मदन सिंह, बहादुर सिंह,ललित मोहन जोशी बसंत पांडे, चन्द्रा मेहता, भावना मेहता, ने पालिका और वन विभाग से ततैयों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।