Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए केस

उत्तराखंड में कोरोना के 30 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 30 नए मरीज मिले हैं। जबकि 1 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 243 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.34% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,439 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.90% है। वहीं, इस साल अबतक 277 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 17 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, चंपावत में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 2, पिथौरागढ़ में 2 और उधम सिंह नगर में 1 नया केस मिला है। बाकी के 7 जिलों में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 3,114 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 85,03,132 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,21,234 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,24,956 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,71,460 बच्चों को पहली डोज और 2,18,623 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Exit mobile version