Home उत्तराखंड कठपुडिय़ाछीना को पृथक ब्लॉक बनाने की मांग मुखर

कठपुडिय़ाछीना को पृथक ब्लॉक बनाने की मांग मुखर

बागेश्वर। जन संघर्ष समिति कठपुडिय़ाछीना ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की लगातार उपेक्षा हो रही है। उन्होंने पृथक ब्लॉक बनाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि खरेही क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। उन्होंने कठपुडिय़ाछीना को पृथक ब्लॉक नहीं बनाया जा रहा हे। आइटीआइ भवन का निर्माण भी नहीं हो सका है। असों, मल्लाकोट में विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है। कठानी पेयजल योजना की मरम्मत करने, बौड़ी पंप हाउस की मरम्मत की मांग की। उन्होंने पीएमजीएसवाइ के तहत निर्माणाधीन सडक़ बिलौना, तल्लासेरा, सिमतोली, कठपुडिय़ाछीना-सिया का निर्माण शीघ्र किया जाए। दाणोछीना ट्यूबवेल से पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्णय लिया कि सभी संबंधित विभागों को पहले चरण में पत्र लिखा जाएगा। यदि उसके बावजूद भी निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान शंभू दत्त मिश्रा, एनके मिश्रा, डीडी मिश्रा, बलवंत रावत, पूरन रावत, गोविंद मनकोटी, पूरन असवाल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version