Home उत्तराखंड राजपुर रोड पर स्टोर की छत काटकर चोरी

राजपुर रोड पर स्टोर की छत काटकर चोरी

देहरादून। राजपुर रोड स्थित जनरल उपयोग के सामान के स्टोर में चोरी हो गई। छत का शटर काटकर अंदर दाखिल हुए चोर करीब 25 हजार रुपये के नोट, सिक्के और कुछ अन्य सामान भी चुरा ले गए।
राजपुर रोड पर सेंट जोजफ्स एकेडमी के सामने कुमार स्टोर है। इसका संचालन गौरव कुमार करते हैं। मंगलवार सुबह उनका स्टोर खोला गया। इस दौरान देखा तो अंदर सामान अस्त व्यस्त मिला। अलग-अलग जगहों पर लगे छह ताले टूटे हुए थे। गल्ला खोला तो वह खाली थी। उसमें रखी नगदी चोरी हो गई थी। नगदी के साथ चोर खाने का सामान भी चुरा ले गए। चोरों ने कुछ कोल्ड ड्रिंक की डाइट कैन मौके पर पीं और खाली होने पर वहीं गिरा गए। चोरी का पता लगाने पर पुलिस को सूचना दी गई। धारा चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने बताया कि पुलिस जांच कर चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बिल्डिंग की छत पर चोर कहां से चढ़े यहां सवाल पुलिस के जहन में घूम रहा है।

Exit mobile version