Home उत्तराखंड किसानों का फसली ऋण माफ करने की मांग

किसानों का फसली ऋण माफ करने की मांग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के जरिए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शंकर पांडेय और पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने किसानों को मुआवजा देने और फसली ऋण माफ करने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में मोहन सिंह अधिकारी, मुकुल ढेक, श्याम सिंह ढेक, गौरव पांडेय आदि मौजूद रहे।