Home उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री ने किया अपर्णा चावला को सम्मानित

कैबिनेट मंत्री ने किया अपर्णा चावला को सम्मानित

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी की अपर्णा चावला को सम्मानित किया। अपर्णा ने हाल ही में सावित्री बाई फुले पुणे विवि से लाइब्रेरी और इनफोर्मेशन साइंस विषय में स्वर्ण पदक प्राप्त कर डिग्री पूरी की है। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश निवासी अपर्णा चावला को सम्मानित किया। कहा कि चंद्रेश्वर नगर निवासी अनिल चावला की बिटिया अपर्णा चावला ने महाराष्ट्र के पुणे नगर के सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से लाइब्रेरी व इनफोर्मेशन साइंस विषय से स्नातकोत्तर डिग्री उच्चतम अंको के साथ तीन स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण की और ऋषिकेश नगर व उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है।

Exit mobile version