Home उत्तराखंड किसानों का रेल रोको आंदोलन, आज 10 से अधिक ट्रेन हो सकती...

किसानों का रेल रोको आंदोलन, आज 10 से अधिक ट्रेन हो सकती हैं प्रभावित

लखीमपुर खीरी की घटना और कृषि कानूनों को वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि वह लंढौरा रेलवे स्टेशन से होकर आने जाने वाली ट्रेनों को रोकेंगे। इससे सुबह 10 बजे से दोपहर करीब 4 बजे तक दस से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है।
संयुक्त किसान मोर्चा के सोमवार को रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे के साथ ही पुलिस-प्रशासन की ओर से सतर्कत बरती जा रही है। रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ की ओर से प्रयास है कि किसानों को समझा-बुझाकर रेल रोको आंदोलन का समय कम कराया जाए। लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। रविवार को जीआरपी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार की ओर से लंढौरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्था परखी। उन्होंने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुबह आठ बजे से लंढौर रेलवे स्टेशन पर मोर्चा संभाल लेगी। प्रयास रहेगा की किसानों को समझा बुझाकर जल्द मना लिए जाए। सीएमआई अजय तोमर ने बताया कि लंढौरा रेलवे स्टेशन पर किसानों की ओर से रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया गया है। इससे दस से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो सकता है। हालांकि व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किए जाएंगे, ताकि रेल संचालन में व्यवधान न हो।

Exit mobile version