Home उत्तराखंड बारिश में भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

बारिश में भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन

आईडीपीएल कॉलोनी और खांड गांववासियों का आंदोलन तीसरे दिन बारिश में भी जारी रहा। उन्होंने आईडीपीएल कॉलोनी, कृष्णानगर कॉलोनी, खांड गांव को नगर निगम में शामिल करने की मांग की। कहा, मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मौसम की मार भी आंदोलन में बाधक नहीं बन सकती।
रविवार को जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आईडीपीएल कॉलोनी व खांड गांव वासियों ने तीसरे दिन भी बारिश में छाता लेकर त्रिवेणी घाट पर गांधी स्तंभ के पास धरना दिया। समिति के युवा संगठन के अध्यक्ष तेज कुमार साहनी ने कहा कि वन भूमि व विस्थापित क्षेत्र होने के कारण वर्षों से कृष्णा नगर कॉलोनी, खांड गांव, आईपीएल कॉलोनी में रह रहे लोगों को अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद भी कृष्णा नगर कॉलोनी व आईडीपीएल को नगर निगम में अभी तक शामिल नहीं किया गया है। कहा कि मांग पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में डॉ. बीएन तिवारी, विक्की राजभर, सदानंद राजभर, गुलाब वर्मा, आयुष यादव, मनीष राजभर, सूरज मौर्य, अंशु राजभर, विधि राजभर, आदित्य, विनय गुप्ता आदि शामिल रहे।

Exit mobile version