फंदे पर लटकने से पहले ज्योति ने अपने किसी परिचित से बात की, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो में वह किसी पंकू नाम के व्यक्ति से बात करते हुए अपनी दास्तान सुना रही है। कुमाउंनी में वह यह कहते सुनाई दे रही है कि मैं अब मर रही हूं। मेरी बेटियों को जेठ-जेठानी के अलावा किसी के पास मत भेजना। इसके अलावा वह चार लोगों पर परेशान करने का आरोप भी लगा रही है।