Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनने पर पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने जताया...

उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनने पर पूर्व राज्यमंत्री रामकुमार वालिया ने जताया संत समाज का आभार

भारत सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय में सलाहकार पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ एवमं एन.जी. ओ.एसोसिएशन ऑफ इंडिया रामकुमार वालिया ने अवधूत मंडल आश्रम महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज से भेंट की तथा  उत्तराखंड में भाजपा सरकार बनाने में संत समाज का विशेष आशीर्वाद एवम समर्थन मिलने पर संत समाज के प्रतिनिधि के रूप में स्वामी संतोषानंद महाराज का माल्यार्पण कर सम्मान किया। रामकुमार वालिया ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में संत समाज ने भाजपा को अपना आशीर्वाद एवम समर्थन दिया है। उसके लिए संत समाज का सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं। इसी कड़ी में साधु समाज के प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने भारतीय सर्व समाज महासंघ एवम एन.जी.ओ.एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से स्वामी संतोषानंद महाराज का सम्मान किया है। इस दौरान भाजपा नेता एव नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम एनजीओ एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री मनोज तोमर मन्नू भैया भी मौजूद रहे।

Exit mobile version