Home उत्तराखंड भाजपा ने पौड़ी में जीत दर्ज कर दोहराया इतिहास

भाजपा ने पौड़ी में जीत दर्ज कर दोहराया इतिहास

जिले की छह विधानसभा सीटों पर लगातार दूसरी बार बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर से इतिहास दोहराया है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा ने जिले की सभी छह सीटों पर भगवा परचम लहराया था। साथ ही प्रदेश में पहली बार 57 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाई थी। पौड़ी जिले में यह दूसरा मौका है जब भाजपा ने लगातार दूसरी बार सभी छह सीटों पर जीत दर्ज की है। पौड़ी, यमकेश्वर और कोटद्वार सीट पर इस बार बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के चेहरे भी बदले थे। यमकेश्वर और पौड़ी में पार्टी के सिटिंग विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दाव खेला था। जबकि श्रीनगर, चौबट्टाखाल और लैंसडौंन विधानसभा सीटों पर पार्टी ने पुराने चेहरों को ही मैदान में उतारा था। बीजेपी ने यमकेश्वर से ऋतु खडूड़ी की जगह रेनू बिष्ट और पौड़ी से सिटिंग विधायक मुकेश कोली का टिकट काटकर राजकुमार पोरी को मैदान में उतारा था। वहीं, कांग्रेस ने भी जिले की लैंसडौन, चौबट्टाखाल सीट पर प्रत्याशी बदले। बावजूद कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई। कांग्रेस ने इस बार लैंसडौन से कांग्रेस के दावेदारों को नकारते हुए कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं रावत को मैदान में उतारा था। लेकिन लैंसडौन सीट से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाली डा.हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं रावत जीत दर्ज नहीं कर पाई। चौबट्टाखाल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी केशर सिंह नेगी को भी हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version