Home उत्तराखंड दुकान से चोरी इनवर्टर और बैटरी संग यवाक गिरफ्तार

दुकान से चोरी इनवर्टर और बैटरी संग यवाक गिरफ्तार

आईटीआई थाना पुलिस ने दुकान से चोरी इनवर्टर और बैटरी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बीते दिनों आईटीआई थाना क्षेत्र के प्रकाश सिटी निवासी अंकित ग्रोवर पुत्र विनय कुमार ग्रोवर ने पुलिस को तहरीर सौंपी। कहा उसकी जसपुर खुर्द में प्रथम ऑटोमोटिव सर्विस नाम से इनवर्टर और बैटरी की दुकान है। उन्होंने कहा 27 फरवरी को एक व्यक्ति उसकी दुकान पर इनवर्टर-बैटरी खरीदने के बहाने आया और मोल-भाव करने लगा। इसी बीच वह अन्य ग्राहकों से बातचीत करने में व्यस्त हो गया। थोड़ी देर बाद दुकान में चैक करने पर ल्यूमिनस 700 बोल्ट इनवर्टर और ओकाया कंपनी की 140 एएच बैटरी गायब थी। इस पर पुलिस ने धारा 380 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। बीती रविवार देर रात एक युवक मोटर साइकिल पर इंडियन गैस एजेंसी से जसपुर खुर्द की ओर आते हुए दिखाई दिया। रोकने पर उसकी मोटरसाइकिल पर ल्यूमिनस इनवर्टर 700 वॉट पाया गया। युवक से पूछताछ में कोई जवाब नहीं दे पाया। शक होने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना नाम निजाम पुत्र शमशुद्दीन निवासी मोहल्ला महेशपुरा, थाना काशीपुर बताया। निजाम ने बताया इनवर्टर और बैटरी अंकित ग्रोवर की दुकान से चुराया था। इनवर्टर को लेकर वह किसी को बेचने के लिये जा रहा था।