आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से दिनेशपुर मे 86 वें त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर ध्वजा लेकर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के गाँधी नगर, वार्ड एक स्थित सेवा केंद्र से शुरू होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस सेवा केंद्र मे संपन्न हुयी। तत्पश्चात सेवा केंद्र में शिव परमात्मा का झंडा फहराया गया। सभा को संबोधित करते हुए बी के ज्योति ने सभी को शिवजयंती का आध्यात्मिक रहस्य बताया एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। यात्रा में आए हुए सभी प्रतिभागियों को स्व- सेवा और विश्व सेवा की शपथ दिलाई गई एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पंकज, शिवानी, अनीता, प्रेम, गुरमीत, राकेश, रंजीत, विशाल,बीना, योगराज रीना, गंगाराम,सरोज, विशाल, विजय, उत्पल, रिंकी, संजीव,निशा, गोविन्द आदि शामिल हुए।