Home उत्तराखंड एसटीएफ कुमाऊं ने जीती टी-20 क्रिकेट सीरीज

एसटीएफ कुमाऊं ने जीती टी-20 क्रिकेट सीरीज

क्रिकेट एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर की ओर से आयोजित पांच मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज का फाइनल मैच रविवार को मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर के मैदान में खेला गया। सीरीज का फाइनल मैच एसटीएफ और सीनियर क्रिकेटर्स ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया। इसमें एसटीएफ ने जीत दर्ज की। शानदार खेल के लिए एसटीएफ के कप्तान एमपी सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का खिताब अनिल ठाकुर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवतार सिंह, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रभात सिंह लारा को दिया गया। रविवार को आयोजित फाइनल मैच में सीनियर क्रिकेटर्स के कप्तान भूपेंद्र सिंह पोखरियाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सीनियर क्रिकेटर्स के ओपनर बल्लेबाज नूर आलम और अवतार सिंह ने काफी अच्छी शुरुआत की। नूर आलम ने 20 रन, अवतार सिंह ने 55 रन, अमित पवार ने 17 रनों का योगदान दिया। सीनियर क्रिकेटर्स की पूरी टीम ने 20 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के समक्ष रखा। एसटीएफ की तरफ से रियाज अख्तर ने 3 विकेट, अमित वर्मा और अजय वर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसटीएफ कुमाऊं मंडल की टीम ने 14 ओवरों में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लियाकी। एसटीएफ टीम के कप्तान एमपी सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 44 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा मनमोहन सिंह ने 36 रन बनाए। एसटीएफ कुमाऊं मंडल की टीम ने सीनियर क्रिकेटर्स ऊधमसिंह नगर की टीम को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मौर्य क्रिकेट एकेडमी के एमडी आनंद कुमार मौर्य ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मैच में अंपायर की भूमिका गौरव सरकार और कृष्णा, स्कोरर की विदिशा व उद्घोषक की प्रिंस कुमार ने निभायी। इस दौरान मौर्य क्रिकेट एकेडमी के कोच इंद्रनील कर, बलवंत सिंह, शैलेंद्र शर्मा, अनिल ठाकुर, जितेंद्र छाबड़ा, गुलशन बजाज आदि मौजूद रहे।