बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान करने के लिए मुनिकीरेती पुलिस ने शीशमझाड़ी क्षेत्र में औचक सत्यापन अभियान शुरू किया। इस दौरान रविवार को पुलिस को 35 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यपान नहीं करवाया। उन पर चालान की कार्रवाई कर पुलिस ने तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया। मुनिकीरेती थाना पुलिस रविवार तड़के छह बजे शीशमझाड़ी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गली नबंर 21, 22, 23, 24, 39, 40, 41 के घरों की चौखट पर दस्तक दी। सुबह सबेरे पुलिस को घर के दरवाजे पर देख लोग घबरा गए, लेकिन जब पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीमों ने किरायेदारों के नाम, पते और काम की जानकारी हासिल की। इस बीच 35 ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया।
थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पहले उनका सत्यापन कराना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। लिहाजा पुलिस ने यह अभियान शुरू किया। ढालवाला, तपोवन, कैलाश गेट क्षेत्र में आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील भी की। टीम में उपनिरीक्षक योगेश पांडेय, सचिन पुंडीर, महिला उपनिरीक्षक रीना नेगी आदि शामिल रहे।