Home उत्तराखंड मुर्गों से भरा वाहन पलटा, डेढ सौ मुर्गों की मौत

मुर्गों से भरा वाहन पलटा, डेढ सौ मुर्गों की मौत

लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बसान बाराकोट के पास मुर्गों से भरा पिकअप ब्रेकफल होने से सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक और हेल्पर के चोटिल होने के अलावा करीब 150 से अधिक मुर्गों की मौत हो गई। शुक्रवार को खटीमा से मदकोट जा रहा मुर्गों से भरा पिकअप यूके 05 सीए 2126 का अचानक बसान के पास ब्रेकफेल हो गया। जिससे डाउन की ओर आ रही पिकअप अनियंत्रित हो गई। चालक गुड्डू निवासी मदकोट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन को पहाड़ी से टकराकर सड़क में ही पलटा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। वाहन पलटने से चालक गुड्डू के अलावा हेल्पर सूरज कुमार निवासी मुनस्यारी को हल्की चोंटे आईं। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Exit mobile version