सीमाद्वार वार्ड की पार्षद मीरा कठैत ने भी यूक्रेन से लौटी इंदिरानगर निवासी छात्रा प्रियंका के घर जाकर मुलाकात की। उन्होंने छात्रा का स्वागत किया। पार्षद मीरा कठैत ने यूक्रेन में फंसे भारतीय को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिक की सकुशल वापसी के लिए काम कर रही है।