कैनाल रोड पर मोहम्मदपुर पावर हाउस के निकट एक चालक बाइक से संतुलन खो बैठा। जिसके चलते वह सड़क पर बाइक सहित जा गिरा। दूर तक उसकी बाइक सड़क पर घिसटती चली गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैनाल रोड से होकर जा रहे एक बाइक सवार ने अपना संतुलन बाइक से खो दिया। मोहम्मदपुर पावर हाउस के निकट पहुंचने पर एक मोड़ पर वह बाइक सहित गिर पड़ा। दूर तक उसकी बाइक सड़क पर फिसलती चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। युवक की जेब से मिले पर पत्रों के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि 33 वर्षीय युवक रुड़की से वापस बाइक द्वारा कैनाल रोड के रास्ते बुलंदशहर जा रहा था। मोहम्मदपुर पावर हाउस के पास संतुलन बिगड़ने पर रात के अंधेरे में हुई दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान मोहित राघव पुत्र सुमेंद्र राघव निवासी ग्राम रामायचपुर थाना शिकारपुर जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। वह भी मौके पर पहुंच गए हैं।