लखनौता पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर एक सप्ताह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर का कोई सुराग न लग पाने से नाराज कई ग्रामीण चौकी पहुंच गए। चोरी की घटना के खुलासे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष के आश्वासन दिए जाने पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। गांव टिकोला निवासी किसान नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू एक सप्ताह पूर्व अपने ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ियां भरकर लखनौता स्थित चौराहे पर कटर मशीन में आया था। लकड़ियां कटर मशीन में डालकर ट्रैक्टर ट्राली वहीं खड़ी कर पैठ बाजार में घर का कुछ सामान लेने के लिए चला गया था। आधा घंटे बाद सामान लेकर जब वह ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो वहां पर खाली ट्राली खड़ी मिली। ट्रैक्टर मौके पर नहीं था। ट्रैक्टर का आसपास पता करने पर कोई सुराग नहीं लग पाया था। 22 फरवरी देर शाम नरेंद्र ने अज्ञात के खिलाफ थाने में ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। एक सप्ताह बीतने पर भी ट्रैक्टर का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिलने पर इसके किसानों द्वारा चौधरी अशोक कुमार के नेतृत्व में चौकी लखनौता पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना दे रहे लोगों से थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल द्वारा जल्द ही ट्रैक्टर तलाशने का आश्वासन दिया गया। धरना दे रहे किसानों द्वारा धरना स्थल पर एसएसपी को बुलाए जाने की मांग की गई। थानाध्यक्ष द्वारा 12 मार्च तक का समय प्रदर्शनकारियों से मांगा गया तब जाकर उसके बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि पुलिस द्वारा ट्रैक्टर तलाश करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। धरना प्रदर्शन करने वालों में चरण सिंह, राजवीर, प्रशांत, सोहन, संदीप, जालौराम, जसबीर, टीटू प्रधान आदि मौजूद थे। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चौधरी अशोक कुमार का कहना है कि थाना अध्यक्ष द्वारा 12 मार्च तक का समय मांगा गया है। 12 मार्च तक अगर ट्रैक्टर का पता नहीं चलता है तो लखनौता चौराहे पर बड़ा धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम किया जाएगा।