Home उत्तराखंड तोल सेंटर पर सप्लाई नहीं होने से गन्ना किसानों ने काटा हंगामा

तोल सेंटर पर सप्लाई नहीं होने से गन्ना किसानों ने काटा हंगामा

शांतिपुरी के जवाहरनगर स्थित गन्ना तोल सेंटर पर सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित गन्ना किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर हंगामा काटा। गन्ना किसानों का आरोप है कि सप्लाई ठेकेदार वाहनों की उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। जिसके कारण गन्ना किसानों को कई बार अपने छिले हुए गन्ने की फसल को गाड़ियों पर लोड कर सेंटर पर एक सप्ताह से 15 दिनों तक धूप में खड़े-खड़े सुखाना पड़ता है। जिससे गन्ना किसानों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आरोप है कि सप्लाई ठेकेदार मात्र एक ट्रैक्टर-ट्राली के सहारे पूरे गन्ना सेंटर का उठान कर रहा है। दो बार गन्ने से भरी ट्राली रेलवे ट्रैक पर हादसे का शिकार हो चुकी हैं। जबकि सेंटर पर गन्ने के उठान के लिए तीन से चार ट्रकों की नितांत आवश्यकता है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मिल प्रबंधन से तत्काल संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दूसरे सक्षम व्यक्ति को देने व गन्ने की तोल जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की है। गन्ना किसान दिनेश कांडपाल प्रधान पति कैलाश जोशी जो सिंह कोरंगा समेत तमाम किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल गन्ना सेंटर पर नियमित रूप से टोल शुरू नहीं कराई गई तो वह इसके लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कांडपाल, खीमानंद चौहान, मुनीम तिवारी, नंदन चोहान, जोत सिंह कोरंगा, चंदन सिंह चौहान, विक्रम ठठोला आदि शामिल रहे।