23.02.2022
वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन कर्मियों ने टिहरी रेंज के चापड़ा अनुभाग के निकटस्थ गांवों में कोविड जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के माध्यम से लोगों को वनों से आग से बचाने की तकनीकी से अवगत कराते हुये बताया कि वनों की सुरक्षा सब के लिए जरूरी है। वन बचेंगे तो सभी को सुखद पर्यावरण का लाभ मिलेगा। वन कर्मियों ने गोष्ठी के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की, कि वनों की आग से सुरक्षा में वन विभाग का सहयोग करें, आग लगने पर वन विभाग को तुरंत सूचना दें और टाल फ्री नंबर पर भी इसकी सूचना के साथ ही रेंजर सहित वन विभाग के उच्चाधिकारियों से अवगत करायें। वनों में आग लगाने वालों की सूचना भी वन विभाग को दें, ताकि शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत वन पंचायत क्यारी, वन पंचायत कांसी व वन पंचायत चौपड़ियाली के प्रधानों व ग्रामीणों के साथ गोष्ठी में वनों से बचाव के उपायों व इसके लिए किये जा रहे प्रयासों को लेकर भी चर्चा की गई। वन दरोगा प्रेम लाल डोभाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुये कहा कि अधिकाधिक पेड़ों को लगाकर वनों को आग से बचाने के साथ ही पर्यावरण के लिए काम करने से संपन्नता आयेगी। जल स्रोतों भी खुलेंग और आम जनमानस को पेयजल की समस्या नहीं जुझना पड़ेगा। इस मौके पर प्रधान गीता देवी, प्रधान रेशमा देवी, बीडीसी मेंबर राकेश डबराल, सरपंच रतनमणी, विशन सिंह, गोविंद सिंह, नारायण सिंह, जीत सिंह, नैन सिंह, शक्ति प्रसाद, वन दरोगा प्रेम लाल डोभाल, वन बीट अधिकारी दर्मियान सिंह, वन आरक्षी उम्मेद सिंह, भवान सिंह आदि मौजूद रहे।