Home उत्तराखंड नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी...

नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

23.02.2022

नगर निगम क्षेत्र में शामिल जगजीतपुर के वार्ड 55 के निवासियोंं ने नाली निर्माण में धांधली का आरोप लगाते हुए संबंधित विभाग और ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जगजीतपुर के वार्ड 55 मोहल्ला सगरावाला के निवासियों का कहना है कि लंबे समय से चली आ रही जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम से कई बार गुहार लगाने के बाद नगर निगम ने नाली निर्माण को मंजूरी देते हुए ठेकेदार को ठेका दिया था। ठेकेदार के नालीयों का निर्माण शुरू होने पर लोगों को भरोसा हो चला था कि अब घरों से निकलने वाले पानी की उचित निकासी हो सकेगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। लेकिन ठेकेदार द्वारा नालियों के निर्माण में उचित मानकों का पालन नहीं करते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे निर्माण के दौरान ही नालियां उखड़ने लगी है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नालियों का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किया गया तो ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। स्थानीय निवासी अजय दास ने कहा कि क्षेत्रवासी लंबे समय से नालियों के निर्माण की मांग कर रहे थे।  लेकिन ठेकेदार की मनमानी के चलते नालीयां बनने के साथ ही उखड़ने लगी हैं। जिससे समस्या का समाधान होने की उम्मीद धूमिल हो रही है। जोगेंद्र नौटियाल व दीपक कुमार ने कहा कि यदि नालीयों का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया गया तो नगर निगम प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। चेतावनी देने वालों में विक्रम सिंह, राकेश कुमार, सागर कुमार, कार्तिक राजपूत, शिवराम, धर्मवीर, पंकज कुमार, अक्षय कश्यप, बीनू कश्यप, हर्ष नौटियाल, मोहन, मोहित, संजय निक्कू आदि ने भी मानकों के अनुरूप नाली निर्माण की मांग की।