Home उत्तराखंड 116 प्रशिक्षु अफसरों का साहसिक प्रशिक्षण शुरू

116 प्रशिक्षु अफसरों का साहसिक प्रशिक्षण शुरू

22.02.2022

गंगाघाटी में बीएसएफ के जांबाज प्रशिक्षु अफसर जोखिम से मुकाबला करना सीखेंगे। 116 प्रशिक्षु अफसरों के नए बैच का बीआईएएटी में प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इसके तहत प्रशिक्षु अफसर व्हाइट वाटर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, क्लाइंबिंग कॉन्फिडेंस जंप, बॉडी सर्फिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग आदि की ट्रेनिंग लेंगे।
सोमवार को डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में सीओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 116 एसआई प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। नेगी ने कहा कि एसआई प्रशिक्षु अफसरों को बदलते परिवेश में कठिन चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना होगा। इंस्टीटयूट के प्रशिक्षक और इंस्ट्रक्टर के साथ ही अर्जुन अवार्ड पाने वाले पर्वतारोही और पर्यावरणविद् भी प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण का प्रथम चरण 26 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 28 फरवरी से 5 मार्च तक होगा। कार्यक्रम में उप कमांडेंट आरएन भाटी, मनोज सुंदरियाल, पीके जोशी एवं एसके त्यागी, सहायक कमांडेंट पवन सिंह पंवार, अरुण कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. रजनीकांत सिंह आदि मौजूद रहे।