21.02.2022
श्री गुरु रविदास लीला समिति द्वारा एक सप्ताह चलने वाली लीला का उद्घाटन कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सतीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतीश कुमार ने बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती के उपलक्ष में ज्वालापुर स्थित कड़च्छ मोहल्ले के श्री रविदास मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु रविदास लीला का मंचन धूमधाम से किया जा रहा है। लीला में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया जाएगा। लीला का मुख्य उद्देश्य समाज को गुरु रविदास के जीवन से रूबरू कराना है। गुरु रविदास ने समाज और विश्व में व्याप्त ऊंच नींच का भेदभाव को मिटाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। गुरू रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होने आह्वान करते हुए कहा कि गुरू रविदास की शिक्षाएं आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीरथ पाल रवि, योगेश भूषण, योगेंद्र पाल रवि, संदीप कुमार, राजन, राजेंद्र पटेल, श्यामल दाबोडीया, विनोद कुमार, विजय पाल रवि, अंतरिक्ष पालीवाल, गोपाल सिंह, अरविंद कुमार, योगेश कुमार आदि अपना योगदान दे रहे।