Home उत्तराखंड चैंपियनशिप जीत कर लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

चैंपियनशिप जीत कर लौटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

विकासनगर। नरेंद्र नगर के कुंजापुरी मेले में हुई कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीतकर लौटी देवभूमि कबड्डी एकेडमी की टीम का जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के तहत चार राज्यों की कुल 48 टीमों ने प्रतिभाग किया।
देवभूमि कबड्डी एकेडमी के कोच कुंवर सिंह राय ने बताया कि फाइनल में उनकी टीम का मुकाबला हरिद्वार एकेडमी से हुआ, जिसमें 26-23 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा किया। इससे पूर्व सेमी फाइनल में देवभूमि कबड्डी एकेडमी की टीम ने लीवारेड़ी हरिद्वार की टीम को 28-27 के अंतर से हराया था। प्रतियोगिता के दौरान अमन चौहान बेस्ट रेडर और रविंद्र चौहान बेस्ट डिफेंडर चुने गए। विकासनगर पहुंचने पर एकेडमी के सदस्यों ने टीम का स्वागत किया। इस दौरान आनंद नेगी, सचिन तोमर, यशवीर तोमर, विरेंद्र नेगी, कुलदीप नेगी, देवांश शर्मा, प्रकाश सजवाण, ऋतिक शर्मा, उदय तोमर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version