Home उत्तराखंड अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए यूकेडी कार्यकर्ताओं ने दी पुलिस को...

अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए यूकेडी कार्यकर्ताओं ने दी पुलिस को तहरीर

21.02.2022

उत्तराखण्ड क्रांतिदल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने एक रेस्टोरेंट संचालक पर राज्य आंदोलन के दौरान हुए रामपुर तिराहा कांड को लेकर राज्य आदंोलनकारियों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए हरकी पैड़ी पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गोकुल रावत ने ने रेस्टोरेंट संचालक पर आंदोलन में शामिल महिलाओं के प्रति भी अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। गोकुल रावत ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हरकी पैड़ी के समीप रेस्टोरेंट चलाने वाले रेस्टारेंट संचालक ने उनके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौच व अभद्रता की साथ ही राज्य आंदोलनकारियों का भी अपमान किया। इस दौरान सुमित अरोड़ा, मयंक मूर्ति भट्ट, सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट, रिंकी अरोड़ा, दीपक गोनियाल, आदेश मारवाड़ी, सरिता पुरोहित सहित कई लोग मौजूद रहे।