17.02.2022
पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू के निधन पर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। बुधवार की सायं मुख्य चौक पर दीपसिद्धू को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां दो मिनट का मौन रखा। दीपसिद्धू की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। वक्ताओं ने हादसे के कारणों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि हादसा या साजिश इसका पता लगाया जाना चाहिये। यहां सतवंत सिंह बागी, हरविंदर सिंह मौजूद रहे।