Home उत्तराखंड टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्नत भारत अभियान में पहला स्थान

टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्नत भारत अभियान में पहला स्थान

चम्पावत। भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने टनकपुर के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान को उन्नत भारत अभियान के लिए जिले के प्रथम कॉलेज के रूप में चयनित किया है। संस्थान ने मंत्रालय का आभार जताया है।
उन्नत भारत अभियान के तहत संस्थान ने पांच गांवों ज्ञानखेड़ा, नायकगोठ, छीनी मल्ली, छीनी तल्ली व छीनीगोठ को गोद लिया है। जिसके तहत संस्थान इन गांवों की उन्नति के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। कहा कि संस्थान शुरू से ही समीपवर्ती गांवों व ग्रामीणों के कौशल व बौद्धिक विकास के लिए प्रयासरत रहा है।

Exit mobile version