Home उत्तरप्रदेश बढ़ीवाला बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती

बढ़ीवाला बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती

11.02.2022

यूपी में विस चुनाव के मतदान को देखते हुए खानपुर पुलिस ने बढ़ीवाला बॉर्डर पर सख्ती की। पुलिस ने हर एक वाहन की बारीकी से तलाशी लेने के बाद ही बॉर्डर से होकर गुजरने की इजाजत दी। सीमा पार करने वाले लोगों से भी गहन पूछताछ के बाद ही जाने दिया गया।
खानपुर थाने की सीमा बढ़ीवाला गांव के पास मुजफ्फरनगर के थाना पुरकाजी क्षेत्र से मिली हुई है। मुजफ्फरनगर में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान था। सीमापार मतदान को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बॉर्डर पर पूरी तरह चाक चौबंद रहकर सघन निगरानी के आदेश हर थाने, कोतवाली को दिए थे।
एसओ खानपुर संजीव थपलियाल ने बताया कि बढ़ीवाला बॉर्डर पर पहले से पुलिस चेकपोस्ट बनी है। यहां पुलिसकर्मी दो शिफ्ट नियमित चेकिंग करते हैं। मतदान को देखते हुए बुधवार को ही बॉर्डर पर फोर्स बढ़ा दी गई थी। पैरा मिलिट्री फोर्स के सशस्त्र जवान भी वहां तैनात किए गए थे। बताया कि सीमा पार करके आने या जाने वाले हर छोटे-बड़े वाहन की बारीकी से तलाशी लेने के साथ ही वाहन में सवार लोगों से उनके आने का कारण पूछकर उसका सत्यापन भी किया गया है। साथ ही हर व्यक्ति का पूरा डाटा भी नोट किया गया है। बताया कि बॉर्डर पर निगरानी अभियान के दौरान किसी भी वाहन या व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

Exit mobile version