Home उत्तराखंड पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

11.02.2022

पुलिस और सीआरपीएफ ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जवानों ने माहौल बिगाड़ने पर सख्ती से निपटने और जनता से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न करवाने का आह्वान किया। उधर, सहसपुर पुलिस ने भी थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
गुरुवार को चकराता पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा थानाध्यक्ष सतेंद्र सिह भाटी के नेतृत्व में सयुंक्त रूप से चकराता बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च थाना चकराता से आरंभ हो कर तहसील मार्ग, चौक बाजार, सदर बाजार, वीर केसरी मार्किट, बस स्टैंड आदि जगहों पर होते हुए थाने पर सम्पन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया। कहा कि मतदाता किसी के भी लोभ लालच में न आकर निष्पक्ष रूप से अपनी स्वेच्छा से मतदान करें। जिससे एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुना जाए। कहा कि मतदान के दौरान कोविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करने का भी आह्वान किया। उधर, थाना सहसपुर पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ शंकरपुर, रामपुर, सहसपुर, केदारवाला, जस्सोवाला, खुशहालपुर, छरबा मे सड़कों पर सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया ।