11.02.2022
ऋषिकेश से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट मांगे। गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने सीमा डेंटल कॉलेज, आईडीपीएल, हाट बाजार, तिलक रोड, जौहर कांपलेक्स, चंद्रेश्वरनगर, प्रगतिविहार, आदर्शनगर, सोमेश्वरनगर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। कहा कि उनके 15 साल के कार्यकाल में ऋषिकेश का विकास हुआ है। विकास कार्यों के बल पर फिर से चुनाव मैदान में खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने पांच सालों में किए कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा। जनसंपर्क में अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, रमेश शर्मा, प्रदीप कोहली, कविता शाह, अरूण, सुमित पंवार, पूरण पंवार, बीना देवी, सोहन लाल चमोली, घनश्याम भट्ट आदि शामिल रहे।