Home उत्तराखंड दिल्ली के विधायक ने आप के लिए मांगे वोट

दिल्ली के विधायक ने आप के लिए मांगे वोट

10.02.2022

आम आदमी पार्टी ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने जनसंपर्क व जनसभाएं कर वोट मांगे। बुधवार को दिल्ली में जंगपुरा के विधायक प्रवीन कुमार देशमुख ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने आप प्रत्याशी नेगी के समर्थन में छिद्दरवाला, साहबनगर, चकजोगी वाला, जोगीवाला माफी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कुशासन से आप ही मुक्ति दिलाएगी। आप प्रत्याशी राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलवाने के लिए आप पूरी शक्ति से काम कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण उत्तराखंड का हर वर्ग परेशान है।