09.02.2022
निर्वाचन आयोग ने इस बार विधानसभा चुनाव में चलने में असमर्थ 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को घर पर ही मतदान की सुविधा प्रदान की है। लेकिन, कुछ जगह इस सुविधा का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिला। घर पर वोटिंग के लिए निर्वाचन टीम के नहीं पहुंचने से बुजुर्ग मताधिकार के प्रयोग से वंचित हैं।
मंगलवार को घर पर मतदान की व्यवस्था में लापरवाही का मामला उस समय सामने आया जब एक महिला ने तहसील पहुंचकर एआरओ से शिकायत की। मनसा देवी क्षेत्र से आई वरिष्ठ नागरिक कुसुमलता शर्मा ने एआरओ को बताया कि उनके पति की आयु 80 वर्ष से ऊपर है। अस्वस्थ होने के कारण नहीं चल पाते। क्षेत्र की बीएलओ ने घर पर मतदान के लिए 3 फरवरी को एक प्रपत्र भरवाया, लेकिन घर पर मतदान की निर्धारित तिथि 4 और 5 फरवरी को वोटिंग के लिए घर पर निर्वाचन टीम नहीं पहुंची।