Home उत्तराखंड स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार, एक फरार

स्मैक तस्करी में एक गिरफ्तार, एक फरार

One arrested in smack smuggling, one absconding
One arrested in smack smuggling, one absconding

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने 8.32 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शनिवार की रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी देवनगर के पास टीम को एक व्यक्ति बाइक से आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों को देखते ही उनसे बाइक वापस मोड़ी और देवनगर की तरफ भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो आरोपी ने बाइक को कुछ दूरी पर छोड़कर दिया और झाड़ियों की तरफ भाग गया। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बहादुर, निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर खास थाना नागल सोती जिला बिजनौर यूपी बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।