Home उत्तराखंड 6 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल2024, भव्यता से...

6 दिसम्बर से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल2024, भव्यता से मनाया जाएगा :  डीएम

Mussoorie Winter Line Carnival 2024 will be celebrated with grandeur from 6 December to 30 December: DM
Mussoorie Winter Line Carnival 2024 will be celebrated with grandeur from 6 December to 30 December: DM

देहरादून(आरएनएस)।  जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी मसूरी, सहित संबंधित अधिकारियों एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल 2024 का आयोजन, दिनांक 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक भव्यता से मनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए,  सुझाव एवं दिशा निर्देशों पर तेजी से कार्य करने हेतु रेखीय विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि लोक पारंपरिक उत्पाद व्यंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल आयोजन हेतु ठोस रणनीति बनाते हुए अभी से आयोजन समिति का गठन करेंगे। आयोजन में अधिकारी/कर्मचारी सक्रियता एवं आपसीय समन्वय से सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने के दिये निर्देश। लोक पारंपरिक उत्पाद, व्यंजन एवं कलाकारों की प्रस्तुति लाएगी मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल में रौनक। डीएफओ मसूरी एवं डीटीडीओ को साहसिक क्रिया-कलाप एवं बर्ड वाचिंग आदि एक्टिविटी को सफल बनाने मिला दायित्व। फिजाओं का बदला हुआ स्वरूप पर दिखेगा, प्रथम बार मालरोड पर गोल्फकार्ड, सुसज्जीत लाईब्रेरी चौंक, बेरियर पर ई-टिकटिंग काउन्टर, मार्डन साईनेजिस, पब्लिक इंक्वारी काउन्टर आदि सुविधा से चकाचौंद मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल। पहली बार किंग्रेग एवं हाथीपांव सेटेलाईट पार्किग से आधुनिक शटल सेवा की संचालन से मसूरी में होगी सुआगमन की सुविधा।
वहीं मसूरी नगर एवं कार्यक्रम स्थल को सौंदर्यकृत करने हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि रंग-रोहन, लाइटिंग, सड़क, फुटपाथ से लेकर मंच इत्यादि समुचित कार्यों की तैयारी अभी कर ली जाए। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि झूलती तारें को हटवाते हुए, विद्युत आपूर्ति इत्यादि कार्य सुनिश्चित की जाए। उन्होंने रेखीय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल 2024 की आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जाए, जिससे कि आने वाले पर्यटक एवं फेस्टिवल प्रेमी अपने साथ मसूरी विंटर लाईन कार्निवाल की सुखद स्मृति लेकर जा सके। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मसूरी, डीएफओ मसूरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, आरटीओ, अधिशासी अधिकारी लोनिवि, अधिशासी अधिकारी पेयजल एवं संबंधित अधिकारी को आयोजन की भव्यता को लेकर अपने-अपने स्तर पर बैठक करने तथा अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए।