Home उत्तराखंड ग्राम प्रहरियों को रिस्पांस तत्काल देने को प्रेरित किया

ग्राम प्रहरियों को रिस्पांस तत्काल देने को प्रेरित किया

Motivated the village guards to give immediate response
Motivated the village guards to give immediate response

नई टिहरी(आरएनएस)।  थाना घनसाली में ग्राम प्रहरियों की बैठक लेकर उन्हें विभिन्न जानकारियां देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति संवदेशील रहने की अपील की गई। प्रहरियों से फोन पर तत्काल रिस्पोंस के लिए भी प्रेरित किया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने थाना घनसाली क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की बैठक लेते हुए उनसे ग्रामीणों क्षेत्रों की कुशलता की जानकारी लेते हुए तमाम दिशा-निर्देशों से उन्हें अवगत कराया। प्रहरियों को बताया गया कि यदि गांव में कोई जमीनी विवाद प्रचलित हो तो उसकी सूचना पुलिस अवश्य दें। गांव में घटित होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस को दें। थाने से ग्राम सभा से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर उस पर तत्काल रिस्पांस भी दें। सभी ग्रामवासियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम प्रहरियों को प्रेरित किया गया।