Home व्यापार लापता छात्र सकुशल जंगल से हुआ बरामद

लापता छात्र सकुशल जंगल से हुआ बरामद

श्रीनगर गढ़वाल। मंगलवार को लापता हुआ राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर का 12 वर्षीय कक्षा छह का छात्र बुधवार को सिल्काखाल रोड के पास जंगल में सुकशल मिल गया है। छात्र स्कूल के छात्रावास में रहता था और वह छुट्टी के बाद न तो छात्रावास पहुंचा और न ही घर। जिससे स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे। इस मामले में छात्रावास अधीक्षक की ओर से श्रीनगर कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई। जिस पर पुलिस टीम ने भी जगह-जगह छात्र की ढूंढ खोज की, लेकिन छात्र का पता नहीं चल पाया था। जीआईसी श्रीनगर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा चौरास क्षेत्र के मंगसू गांव निवासी छात्र बीते मंगलवार को दोपहर में लापता हो गया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह छात्रावास नहीं पहुंचा। जबकि साथ का छोटा भाई छात्रावास पहुंच गया था। छात्रावास अधीक्षक मुकेश बहुगुणा ने छोटे भाई से पूछा, तो उसने बताया कि भाई ने घर जाने की बात कही और वह छात्रावास नहीं आया। घर में पता करने पर परिजनों ने बताया कि वह घर भी नहीं आया है। इसके बाद उन्होंने कोतवाली श्रीनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई। जिस पर पुलिस टीम, परिजन व छात्रावास कर्मी अनुज को खोजने में जुट गए। रात भर ढूंढ-खोज जारी रहने के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिली। बुधवार को किसी ग्रामीण द्वारा एक बच्चे को सिल्काखाल रोड के आस-पास देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश की तो वह जंगल में मिला। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि जीआईसी श्रीनगर में कक्षा छह के लापता छात्र को सिल्काखाल रोड के पास जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया है। छात्र ने पूरी रात जंगल में ही बिताई। कहा छात्र को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।

 

TAG#
उत्तराखंड हिंदी न्यूज | उत्तराखंड न्यूज | देहरादून न्यूज हिंदी | उत्तराखंड खबर | देहरादून खबर | उत्तराखंड समाचार | देहरादून समाचार | उत्तराखंड नवीनतम समाचार | देहरादून नवीनतम समाचार | देहरादून की आज की खबर | उत्तराखंड की आज की खबर | नवीनतम समाचार | भारत नवीनतम समाचार | टुडेज इंडिया न्यूज | उत्तराखंड की ब्रेकिंग न्यूज | देहरादून की ताजा खबर | आज की ताज़ा ख़बरें | ब्रेकिंग न्यूज ऑफ इंडिया
Uttarakhand News | Dehradun News | Uttarakhand Latest News | Dehradun Latest News | Today’s News of Dehradun |Today’s News of Uttarakhand | Latest News | India Latest News | Today’s India News | Breaking News of Uttarakhand | Breaking News of Dehradun | Today’s Breaking News | Breaking News of India