रुद्रपुर। एक व्यक्ति ने बदमाशों पर मारपीट कर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। उसने मामले में रम्पुरा पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। दूधियानगर वार्ड 13 निवासी बलवीर मौर्य पुत्र रामलाल ने पुलिस को तहरीर में बताया है कि वह 26 सितंबर की रात बिलारी मुरादाबाद से वापस रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन पहुंचा था। कोई साधन नहीं मिलने के चलते वह पैदल अपने घर जा रहा था। आरोप था कि रात करीब एक बजे जैसे ही वह रम्पुरा चौकी से कुछ आगे पहुंचा बदमाशों ने उन पर हमला कर 2470 रुपये की नगदी, मोबाइल और बैग छीन लिया। वहीं चौकी प्रभारी रम्पुरा केसी आर्या का कहना था कि मामले में जांच की जा रही है।