Home उत्तराखंड Minister Satpal Maharaj: कांग्रेस सरकारों में देश की आंतरिक सुरक्षा को पहुंचा...

Minister Satpal Maharaj: कांग्रेस सरकारों में देश की आंतरिक सुरक्षा को पहुंचा भारी आघात: महाराज

The internal security of the country suffered a huge blow during the Congress governments Maharaj
The internal security of the country suffered a huge blow during the Congress governments Maharaj

Minister Satpal Maharaj: लव जिहाद, अपराधों से मुक्त करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी

Minister Satpal Maharaj: कांकेर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस की यूपीए सरकार में देश की आंतरिक सुरक्षा से भारी आघात पहुंचा। देश के विभिन्न हिस्सों में 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले, 2005 दिल्ली बम ब्लास्ट और 2006 में वाराणसी ब्लास्ट जैसी कई आतंकी घटनाओं के कारण लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गई। कांग्रेस सरकारों में हमारे सैनिक मारे जाते रहे और जनता को आतंकी हमले का शिकार होना पड़ा लेकिन आज मोदी सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा गारंटी के कारण आतंकवादी देश छोड़कर जा चुके हैं और हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ा है।

उक्त बात उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक सतपाल महाराज ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोजराज नाग के समर्थन में रानाखुज्जी में एक विशाल चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। भगवान श्री राम के ननिहाल आने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और लव जिहाद, अपराधों से मुक्त करने के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार आवश्यक है। कांग्रेस ने किसानों को समृद्धि का सपना तो जरूर दिखाए लेकिन किसानों के हिस्से का पैसा अपने भ्रष्टाचार से गबन कर उनका बिना किसी सहायता के छोड़ दिया कांग्रेस सरकार में 1000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की थी प्रदेश में गौठानों के निर्माण कराने का सपना दिखाकर गौ माता के नाम पर 1,300 करोड़ का भारी भरकम घोटाला किया गया। 2161 करोड़ का शराब घोटाला हुआ। यह कांग्रेस का असली चरित्र है।

स्टार प्रचारक और कैबिनेट मंत्री श्री महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के अपने सभी नागरिकों के लिए 50,000 तक का चिकित्सा बीमा प्रदान करने वाला छत्तीसगढ़ भारत का पहला राज्य है। इस बार प्रदेश भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में प्रत्येक परिवार को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने का वादा किया है। वह भाजपा की ही सरकार थी जिसने छत्तीसगढ़ को एनर्जी सरप्लस राज्य बनाया यहां बिजली उत्पादन आवश्यकता से अधिक किया गया हम वादा करते हैं कि आपका आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनती है तो प्रदेश में पूर्व की तरह 24X7 बिजली सुनिश्चित की जाएगी।

श्री महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता से अनुरोध किया कि वह मेहनत से कम करें और कांकेर सीट को भाजपा के खाते में लाकर डबल इंजन को विकास की पटरी पर दौड़ायें।