Home उत्तराखंड Minister Ganesh Joshi: सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों और राज्य के सर्वांगीण विकास...

Minister Ganesh Joshi: सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों और राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा यह समावेशी बजट- कृषि मंत्री गणेश जोशी।

This inclusive budget will prove to be a milestone for the goals of strong Uttarakhand and all-round development of the state - Agriculture Minister Ganesh Joshi.
This inclusive budget will prove to be a milestone for the goals of strong Uttarakhand and all-round development of the state - Agriculture Minister Ganesh Joshi.

Minister Ganesh Joshi: देहरादून, 27 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वित्तीय वर्ष बजट 2024- 25 के संबंध में मीडिया में जारी बयान में बताया कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा जन संवाद के बाद आज विधान सभा में प्रदेश के समग्र विकास के लिए 89230.07 ( नवासी हजार दो सौ तीस करोड़ सात लाख ) का बजट पेश किया गया है। इस बजट में महिलाओं व पुरूष, युवा व बुजुर्ग, किसान, पूर्व सैनिक और उद्यमी हर व्यक्ति का बजट में ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा यह एक समावेशी बजट है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रदेश के विकास में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने और प्रदेश की आर्थिक तरक्की का फायदा समाज के हर वर्ग तक पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा यह बजट सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बजट है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने की दिशा में हमारी सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ध्येय विकल्प रहित संकल्प के साथ तेज गति से आगे बढ़ रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा यह बजट सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।