Home उत्तराखंड डीएम तिवारी की अध्यक्षता में हुई खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति...

डीएम तिवारी की अध्यक्षता में हुई खनिज फाउंडेशन न्यास निधि प्रबंधन समिति की बैठक

Mineral Foundation Trust Fund Management Committee meeting held under the chairmanship of DM Tiwari
Mineral Foundation Trust Fund Management Committee meeting held under the chairmanship of DM Tiwari

– खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों पर दी गई सहमति
चमोली(आरएनएस)।   जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु विभागों से उपलब्ध प्रस्तावों की समीक्षा के साथ ही जनहित से जुड़े विभिन्न कार्यो पर सहमति प्रदान की गई। प्रबंधन समिति की बैठक में विभागों द्वारा 35 कार्यो के प्रस्ताव रखे गए। जिसमें उच्च प्राथमिकता क्षेत्र से जुड़े 234.75 लाख के 06 प्रस्ताव और अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के 563.61 लाख के 29 प्रस्ताव शामिल थे। विभागों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के साथ अधिकांश प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो का शीघ्र टेंडर करते हुए काम शुरू किया जाए। कार्य करने से पूर्व एवं कार्य पूर्ण होने के बाद की फोटाग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्यो में डुप्लीकेशी न हो इसके लिए कार्यदायी संस्था स्वीकृत कार्य हेतु प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करें। जिन विभागों ने अभी तक प्रस्ताव नहीं दिए है वो शीघ्र उपलब्ध करें, ताकि खनन प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु स्वीकृति दी जा सके। बैठक में गोपेश्वर सिंचाई खंड की ओर से प्रस्तावित कार्यो की आधी अधूरी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को चेतावनी जारी करते हुए पूर्ण जानकारी एवं तैयारी के साथ बैठक में प्रस्ताव रखने की सख्त हिदायत भी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, ग्रामीण विभाग के अधिशासी अभियंता अला दिया, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद नेगी, परशुराम चमोला सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।