अल्मोड़ा। विधानसभा में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के नेतृत्व में बढ़ते बंदरों के आतंक को लेकर वन अधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा है कि नगर के अंदर बंदरों का आतंक इस कदर छाया है कि आम जनमानस को घरों से बाहर निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे बच्चों को स्कूल भेजने में भी अल्मोड़ा नगर वासियों को डर लग रहा है। आम जनमानस व अभिभावक अपने बच्चों को लेकर पूरी तरह सहमे हुए हैं। राह चलते लोगों पर बन्दर झपट्टा मार रहे हैं। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बंदरों ने कोहराम मचाया हुआ है। कोई भी जन प्रतिनिधि आम जनमानस की परेशानियों को समझने वाला नहीं है व इस मामले पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं। ज्ञापन में कहा है कि अल्मोड़ा नगर में पिंजरे लगाये जाए जिससे आम जनमानस वे स्कूली बच्चों पूरी तरह सुरक्षित रहे। अगर जल्द ही अल्मोड़ा नगर बंदरों से निजात नहीं मिलती तो आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा युवा मोर्चा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी के साथ दीपक भट्ट, फरहान अंसारी, सुवेब अंसारी, सूरज आर्या आदि लोग उपस्थित रहे।